कोरोना वायरस संकट के बीच युनिवर्सिटी एग्जाम के लिए यूजीसी ने जारी की नई गाइड़लांइस

नई दिल्ली-कोरोना संकट और उसकी वजह से लगे लॉकडाउन के बीच युनिर्विसिटी ग्रांट कमीशन ने बुधवार को एक बङा फैसला लिया हैं।यूजीसी ने विश्वविधालयों को सुझाव दिया कि वे अपनी खुद की कार्य योजना का निर्धारण करें और स्टूडेंट को इस साल के इंटरनल असेंसमेंट और पिछलें साल के प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट करते हुए ग्राडिंग दे दी जाए।यूजीसी ने कहा कि जिन राज्यो में कोरोना की वजह  बिगङी स्थिति अब सामान्य हो गई हों,वहाँ जुलाई में परीशा होगी।
एग्जामस का समय 3 घंटे से 2 घंटे तक किया जा सकता हैं।
यूजीसी की जारी एग्जाम गाइडलाइंस एकेडमिक,कैलेंडर से संबंधित मुद्दो और छात्राओं के भविष्य के लिए उचित उपाय करने के लिए गठित की गई एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश पर आधारित हैं।
इस एक्सर्पट कमेटी की अध्यक्षता प्रोफेसर आरसी कुहा,पूर्व सदस्य,यूजीसी और कुलपति हरियाणा विश्वविधालय,महेंद्रगढ कर रहें हैं।यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार,विश्वविधालय 3 घटें से 2 घटें तक के समय को कम करके परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के कुशल और नए तरीके अपना सकते हैं।
धन्यवाद दोस्तो आपने मेरा आर्टिकल पढा।प्लीज दोस्तो मेरें आर्टिकल को शेयर,फॉलों एंड आर्टिकल को लाइक करें,और दोस्तों मेरें आर्टिकल पर कमेंट जरूर करें।
दोस्तो इस आर्टिकल को महान लेखक रवि शर्मा ने लिखा हैं,जो एक प्रसिध्द लेखक

टिप्पणियाँ