खास खबर विराट कोहली के बारें में 10 रोचक बातें

विराट कोहली-
कुछ विशेषज्ञ कोहली को तेंदुलकर का उतराधिकारी मानतें हैं।
10 रोचक बातें-
1)विराट कोहली को बचपन में उनकें कोच अजीत चौधरी नें उन्हें चीकू नाम दिया।
2)विराट वर्तमान में भारतीय टीम की ओर से सबसें तेज 52 गेंदों में वनडें में शतक जङनें वालें प्रथम भारतीय बल्लेबाज हैं।
3)विराट नें अपनें शरीर पर चार टैटू बनवाए।समराई यौध्दा वाला टैटू उन्हें पसंद हैं।
4)विराट जब कर्नाटक कें विरूध्द दिल्ली की ओर सें अपना पर्दापण मैच खेल रहें थें तो उनकें पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया लेकिन उन्होने यह मैच खेला।
5)विराट कम उम्र में करिश्मा कपूर को पसंद करतें हैं।
6)2013 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कें हाथों सें अर्जुन पुरस्कार प्राप्त  किया।
7)कोहली की लङकियों में लोकप्रियता गजब की हैं।उन्हें खून सें लिखे पत्र मिलना सामान्य की बात हैं।
8)23 की उम्र में विराट नें आईसीसी का क्रिकेटर आँफ द ईयर का खिताब 2012 में जीता था।
9)विराट अकेले टीम इंडिया के एकमात्र सदस्य हैं जिन्होनें फिल हय्जेस के अंतिम संस्कार में भाग लिया।
10)कोहली को फैशन का भी शोक हैं। उनका नाम 10 बेहतरीन कपङें पहननें वालों आदमियों की सूची में शामिल हैं।
प्लीज इस आर्टिकल को शेयर व लाइक कीजिए
यह आर्टिकल लेखक रवि शर्मा द्वारा लिखा हैं।


टिप्पणियाँ