जानिए दो भारतीय सहित मोहम्मद हफीज नें गिनाए अपनें 5 पसंदीदा खिलाङी

ज्यादातर देशों में लाकडाउन होनें के चलतें अधिकतर क्रिकेटर अपनें घरों में बंद हैं।क्रिकेट न खेल पानें की सूरत में खिलाङी अपनें परिवार और सोशल मीडिया पर अपनें फैन्स कों समय दें रहें हैं और  उनके सवालों का जवाब दें रहें हैं।ऐसें ही सेशन में पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्य कप्तान  मोहम्मद हफीज ने  एक सवाल के जवाब में बताया कि उनके अब तक कें पाँच पंसदीदा बल्लेबाज कौन-से हैं।
ट्विटर पर जब एक फैन ने उनसें अपनें पसंदीदा पाँच बल्लेबाजों के बारें में पूछा,तो इन बल्लेबाजों में दो भारतीय बल्लेबाजों के नाम भी हैं। पाकिस्तान के ऑलराउंडर हफीज ने अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में ब्रायन लारा,सईद अनवर,सचिन तेंदुलकर,विराट कोहली और एबी डिविलियर्स का नाम लिया।
यह लेख लेखक रवि शर्मा ने लिखा हैं।
प्लीज दोस्तों इस लेख को पसंद,शेयर और कमेंट करें।


टिप्पणियाँ