कोहली,सचिन,रोहित सहित पाँच प्लेयरो को श्रेयस अय्यर ने बताए अपने 5 रोल मोडल क्रिकटरो के नाम





कोरोनावायरस के चलते देश में जारी लोकडाउन के चलते क्रिकेटर्स अपना समय घर में बिता रहें हैं।जहाँ पर सोशल मीडिया उनकें काफी काम आ रहा।अनेक फैन्स उन्हें सवाल-जवाब कर  रहें हैं।
इसी तरह श्रेयस अय्यर  ने इस मुश्किल घङी में अपनी सक्रियता बढाकर इस कठिन घङी जीवन को गुणवकता सें बितानें कें तरीके ढूँढ रहें हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार  बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बुधवार को उनके 5 आदर्श क्रिकेटरों के नाम बताए ।जिनमें उन्होनें भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली,सचिन तेदुंलकर, केविन पीटरसन ,डिविलियर्स और रोहित शर्मा हैं।
श्रेयस अय्यर वर्तमान में इंडिया टीम के सदस्य हैं और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं।
प्लीज दोस्तो इस आर्टिकल को लाइक य शेयर करें।
यह लेख लेखक रवि शर्मा ने लिखा हैं।


टिप्पणियाँ