अफगानिस्तान में बुधवार कों एक गुरुद्वारे पर हुए आंतकी हमलें में 27 लोगों की मौंत हों गई।फिदायीन हमलावरो ने काबुल कें शोंर बाजार इलाकें में एक धर्मशाला कों निशाना बनाया,जहां हिन्दु और सिख अल्पसंख्को की बङी आबादी हैं।मीडिया रिपाँर्टस में बताया जा रहा हैं किं ये हमला स्थानीय समय के मुताबिक,सुबह 7.45 बजें हुआ। इस हमलें में 8 लोगों कें घायल होनें कीं भीं खबर हैं।अफगानिस्तान कें गर्ह मंत्रालय ने बताया कि गुरूव्दारे पर पुलिस तैनात थी और सुरक्षा के इतंजाम किए गए थें।
ताजा जानकारी के मुताबिक,सुरक्षाबलों नें सभी चार आतंकियों को
मार गिराया।अफगान मीडिया को भेजे गए संदेश में तालिबान ने कहा था कि इस हमले में उसका कोई हाथ नहीं हैं।साइट खुफिया समूह के अनुसार इस्लामिक स्टेट समूह नें मध्य काबूल में गुरूव्दारे पर हमले की जिम्मेदारी ली है।
इस लेख को ज्यादा से ज्यादा साझा,पसंद करें।
यह लेख लेखक रवि शर्मा व्दारा लिखा गया हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक,सुरक्षाबलों नें सभी चार आतंकियों को
मार गिराया।अफगान मीडिया को भेजे गए संदेश में तालिबान ने कहा था कि इस हमले में उसका कोई हाथ नहीं हैं।साइट खुफिया समूह के अनुसार इस्लामिक स्टेट समूह नें मध्य काबूल में गुरूव्दारे पर हमले की जिम्मेदारी ली है।
इस लेख को ज्यादा से ज्यादा साझा,पसंद करें।
यह लेख लेखक रवि शर्मा व्दारा लिखा गया हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें